MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 को इतिहास में सबसे सुरक्षित बनाने की तैयारी में जुटी योगी सरकार ने दमकल प्रबंधन के नए मानदंड तक कर दिए हैं। मेला क्षेत्र को पूरी तरह से फायर फ्री जोन बनाने के लिए हाईटेक एआई डिटेक्शन कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरा से किसी भी आज की घटना का लदचंद सेकंड में मिलेगा और दमकल तुरंत वहां महज 2 मिनट में पहुंच जाएगी।
MahaKumbh 2025: दमकल का अभूतपूर्व जाल!
इस बार महाकुंभ में दमकल सुरक्षा को नई ऊंचाई तक ले जाया गया है:
- 50 टेंपरेरी फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट।
- 50 फायर वॉच टायर जो हर पल मेला क्षेत्र पर निगाह रखेंगे।
- 5000 स्पेशल फायर एक्सटींगुशर अखाड़ों में तैनात।
- 200 स्पेशल ट्रेन्ड रेस्क्यू ग्रुप, हर चुनौती के लिए तैयार।
MahaKumbh 2025: मैनपॉवर और टेक्नोलॉजी का दमदार तालमेल
मैनपॉवर बढ़कर 2071 कुर्मी।
दमकल वालों की संख्या दुगनी, अब 351
35 के मुकाबले 150 वॉटर टैंक्स
MahaKumbh 2025: 2019 से 2025 सुरक्षा में जबरदस्त छलांग
2013 के कुंभ में जहाँ 612 फायर इंसिडेंट्स हुए, वही 2019 में यह घटकर 55 रह गए। अब 2025 में योगी सरकार का सपना हैं की महाकुंभ कों शून्य फायर इंसिडेंट जोन बनाया जाए।
MahaKumbh 2025: हाईटेक उपकारणों से सुरक्षा कों नई धार
इस बार अत्याधुनिक उपकारणों का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसमें शामिल है :
एआई फायर डिटेक्शन कैमरे।
सोशल रेस्कयू टेडर्स।
हाई-प्रेशर फायर हाइड्रेंट्स
सभी दमकल कर्मियों को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के विशेष ट्रेनिंग दिलवा के बुलाया गया है।
Mahakumbh 2025: हर कदम पर सुरक्षा, हर पल नजर
प्रयागराज के अग्निशमन विभाग के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया, “सरकार का लक्ष्य की 2025 को महाकुंभ ऐसे हो जहां नाग एक भी जगह आग लगे और ना ही किसी को जान माल का खतरा हो।