महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार देवराज दिल्ली में अमित शाह के घर NDA घटक दलों की ढाई घंटे तक लंबी बैठक हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी CM अजित पवार भी मौजूद थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और NCP अजित पवार गुट के बीच सीटों का बंटवारा तय करना था। बैठक के दौरान सीटों को लेकर सेंटी बन गई, और सभी दलों ने सीट बंटवारे पर सहमति जाता दी है।
Maharashtra election 2024: सीटों का बटवारा : भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का फार्मूला
सूत्रों के मुताबिक बैठक में भाजपा, शिवसेना और NCP के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है। भाजपा को 155 सीटें मिली हैं जबकि शिवसेना को 78 और एनसीपी के को 55 सीटें मिली हैं। इसके अलावा अन्य छोटी पार्टियों को कुछ सीटें देने का फैसला भी किया गया है। कुछ सीटों का फैसला अमित शाह के निर्देश के बाद किया जाएगा।
Maharashtra election 2024:भाजपा की पहली लिस्ट और अमित ठाकरे का चुनाव लड़ने की संभावना
भाजपा संभवत 106 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी करेगी जिसमें बड़े चेहरे जैसे देवेंद्र शामिल है। इसी के साथ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के माहिमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है। इस सीट पर शिवसेना अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का विचार कर रही है।
Maharashtra election 2024:शरद पवार ने MVA में सीट बंटवारे पर दी जानकारी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी( शरद पवार अच्छा के प्रमुख शरद पवार ने गुरुवार को बताया कि महा विकास अघाडी (MVA) के राकांपा (SP), कांग्रेस और शिवसेना (UBT)—के बीच कुल 288 विधानसभा सीटों में से 200 सीटों पर सहमति बन चुकी है। पवार ने सतारा में संवाददाताओं से कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर बाकी बचे फैसले जयंत पाटिल लेंगे, जो पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख हैं।
Maharashtra election 2024:कांग्रेस 20 अक्टूबर को करेगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर फैसला
महाराष्ट्र कांग्रेस 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी, जिसमें विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप से दिया जाएगा।
Maharashtra election 2024:महाराष्ट्र चुनाव : प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला
2024 के विधानसभा चुनाव में 6 बड़ी पार्टियों के बीच मुकाबला होगा पिछली बार कांग्रेस में सबसे ज्यादा 63 सिम जीती थी जबकि NCP अजीत पवार गुट सिर्फ 6 सीटों पर जीत पाया।