हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है हत्याकांड के समय बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद पुलिस गार्ड कांस्टेबल श्याम सोनवण को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है
Baba Siddiqui murder case:नौ लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस ने हत्याकांड में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें यूपी और हरियाणा के 4शूटर्स और पांच अन्य लोग शामिल हैं यह आरोपी मुंबई पनवेल डोंबिवली और अंबरनाथ से पकड़े गए हैं पुलिस अभी तीन फरार आरोपियों की जांच कर रही है
Baba Siddiqui murder case:शूटर्स के मोबाइल से मिली तस्वीर
जांच में बड़ा खुलता हुआ है कि एक आरोपी के मोबाइल से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी की तस्वीर मिली है पुलिस का मानना है कि यह तस्वीर शूटर को उनके हैंडलर ने स्नैपचैट पर भेजी थी जो बाद में डिलीट कर दी गई है इससे शक बढ़ गया है कि जीशान भी शूटर के निशाने पर थे
Baba Siddiqui murder case: यूपी के शूटर्स को दी गई थी सुपारी
जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के लिए यूपी के शूटर्स को सुपारी दी गई थी हालांकि शूटर को बाबा सिद्दीकी के प्रभाव और रसूख अंदाजा नहीं था मुंबई के शूटर से संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने एक करोड रुपए की मांग की थी इसलिए यूपी के शूटर्स को हायर किया गया था