Maharashtra’s Power Play: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया “मुझे पद की कोई लालता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र मंत्री अमित शाह का जो भी फैसला होगा,वह हमें मंजूर होगा।उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है और और अब जो निर्णय लेंगे वह राज्य के हित में होगा।”
Maharashtra’s Power Play: मोदी-शाह के हर फैसले पर भरोसा
शिंदे ने बताया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि महायुती में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा “मैंने मोदी जी और शाह जी से कहा कि आपका हर फैसला हमें स्वीकार है। भाजपा की बैठक में जो भी नाम सामने आएगा, शिवसेना और महायुद्ध का हर सदस्य उसे समर्थन देगा। हम सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं डालेंगे।”
Maharashtra’s Power Play: शिंदे ने कहा, मैं सिर्फ आदमी हूं मुख्यमंत्री नहीं
शिंदे ने खुद को जनता का नेता बताते हुए कहा मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा। हमेशा आम आदमी की तरह काम किया। जनता की समस्याएं समझना और उनका हल निकालना यही मेरी पहली और आखिरी कोशिश रही है।मैंने सोचा था कि अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं उनकी जिंदगी में बदलाव लाऊगा। आज जों पहचाना मुझे मिली है, वह जनता की वजह से हैं।
ढाई साल सरकार चलाई, केंद्र में हमेशा साथ दिया
शिंदे नेक महा विकास आघाडी सरकार के समय को याद करते हुए बताएं की ढाई साल तक केंद्र सरकार उनके साथ खड़ी रही। उन्होंने कहा हमारी हर योजना और प्रस्ताव को केंद्र सरकार का समर्थन मिला। प्रधानमंत्री मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह ने हर मौके पर हमारा मार्गदर्शन किया। राज्य को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए केंद्र का साथ बेहद जरूरी है। शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में कोई अर्चन नहीं बची है। उन्होंने उन्होंने महा विकास आघाडी सरकार को ” स्पीड ब्रेकर ” बताते हुए कहा, “हमने उसे हटा दिया है। शिवसेना और एनडीए मेडिकल राज्य का भविष्य तय करेंगे। हमारी प्राथमिकता राज्य की जनता और उनका विकास है।”
28 नवंबर को हो सकता है बड़ा ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 नवंबर को दिल्ली में महायुती के नेताओं की बैठक होगी इसमें भाजपा शिवसेना और एनडीए के शीर्षक नेता शामिल होंगे। अंदाज लगाया जा रहा है कि इस बैठे में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। ऐसा होता है तो यह महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होगा।
क्या शिंदे आएंगे केंद्र?
शिंदे शरीफ केंद्र सरकार में जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फिलहाल ऐसा कोई उनका इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं महाराष्ट्र में रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करूंगा।महायुति सरकार के साथ मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करूंगा।
अब आगे क्या?
1- भाजपा का सीएम बनने का रास्ता साफ
28 नवंबर को भाजपा की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है। माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन चुकी है।
2- शिवसेना और महायुति के बीच बेहतर समाजस्य
शिवसेना और भाजपा के बीच संबंध मजबूत होते देख रहे हैं। शिंदे का बयान साफ करता है कि अब दोनों दल मिलकर महाराष्ट्र के विकास की दिशा में कार्य करेंगे।
केंद्र में शिंदे की एंट्री?
हालांकि शिंदे ने केंद्र में जाने से इनकार कर दिया है,लेकिन राजनीतिक विशेश्लको का मानना है कि उन्हें केंद्र में बड़े जिम्मेदारी दी जा सकती है।