Pramod Tiwari statement : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की बयान पर पलटवार करते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब से पीएम मोदी की सरकार आई है, भारत के संबंध पड़ोसी देशों के साथ लगातार खराब होते जा रहे हैं।
Pramod Tiwari statement :तिवारी: मोदी सरकार ने बिगाड़े पड़ोसियों से संबंध
तिवारी जी का कहना है कि नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान बर्मा और चीन जैसे देशों के साथ हमारे संबंध मोदी जी की सरकार आने के बाद बेहद ही खराब होते जा रहे हैं। पहले भारत का इन देशों के साथ दोस्ताना रिश्ता था, अब इनमें तनाव बढ़ गया है।
Pramod Tiwari statement : भारतीय नहीं कर सकते बांग्लादेश में दुर्गा पूजा
प्रमोद तिवारी ने बांग्लादेश का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पवित्र त्यौहार को मनाने में भारतीयों को बांग्लादेश में परेशानी हो रही है ।उन्होंने यह भी बताता है कि सरकार वहां रहने वाले भारतीयों की धार्मिक स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने में असफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी जी ने जिस बांग्लादेश का निर्माण किया था, उसमें भारतीय ही अपने धर्म को प्राथमिकता नहीं दे सकते क्या यह सरकार के एक बड़ी असफलता नहीं हैं।
Pramod Tiwari statement :मणिपुर और राष्ट्रीय एकता पर सवाल
तिवारी ने मणिपुर की स्थिति पर भी चिंता जताई,जहाँ हिंसा और बाहरी हस्ताक्षेप की बातें कही जा रही थी। उन्होंने पीएम मोदी जी की नीतियों को कमजोर कर देते हुए मणिपुर में स्थिति और सुरक्षा बाहर करने में असफलता का आरोप लगाया। उनके अनुसार, यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि विदेश के भीतर और सीमाओं पर सुरक्षा सुनिश्चित करें।