ग्वालियर: मुस्लिम परिवार ने कराई भागवत कथा, पेश की भाईचारे की मिसाल

Gwalior (Madhya Pradesh): ग्वालियर में एक मुस्लिम परिवार ने हाल में ही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है।  इस परिवार ने अपने विश्वास और आस्था को प्रकट करते हुए नवरात्रि के दौरान यह धार्मिक आयोजन किया है।

Gwalior (Madhya Pradesh):हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार और धान की बंपर पैदावार

इस आयोजन की एक खास बात यह है कि इस मुस्लिम परिवार ने न सिर्फ भागवत कथा कार्रवाई बल्कि भितरवार के एक पुराने हनुमान मंदिर का दो जीर्णो उद्धार भी किया। परिवार के मुखिया फिरोज खान जो पैसे से किसान हैं ने बताया कि इस वर्ष धान की 70 80 लख रुपए की बंपर पैदावार हुई जिसके बाद उन्होंने यह धार्मिक आयोजन करवाने का फैसला लिया।

Gwalior (Madhya Pradesh):पार्षद सफीना फिरोज खान का नेतृत्व

भितरवार के वार्ड नंबर 15 से निर्वाचित पार्षद सकीना फिरोज खान और उनके पति फिरोज खान दोनों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि वह इस पैदावार की सफलता के बाद श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ धार्मिक गतिविधि नहीं था बल्कि हनुमान मंदिर का पुन निर्माण भी था जो कि अब बहुत चर्चा में है।

Gwalior (Madhya Pradesh):स्थानीय समुदाय का समर्थन और भाईचारे का प्रतीक

यह आयोजन पूरी तरह से सौहार्द पूर्ण माहौल में हुआ, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर इसे सफल बनाया।  स्थानीय ग्रामीण बंटी गुर्जर ने बताया कि इस भागवत कथा का आयोजन भाईचारे और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। मुस्लिम परिवार द्वारा कराई गई इस भागवत कथा ने हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया।

Gwalior (Madhya Pradesh): मुस्लिम परिवार की हिंदू संस्कृति के प्रति लगाव

फिरोज खान और उनके परिवार शुरू से ही हिंदू संस्कृति के प्रति गहरा लगाव रखता है। हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार से लेकर में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने तक यह परिवार हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता को प्रोत्साहित करता रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *