महिला प्रीमियर लीग 2026 के बाद भारतीय महिला टीम को मिलेगा नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच

Nicholas Lee: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की समाप्ति के बाद नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने जा रहा है। भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के अनुभवी फिटनेस विशेषज्ञ निकोलस ली भारतीय महिला टीम के अगले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच होंगे।

आईएएनएस को पता चला है कि इस पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के नाथन कीली से भी बातचीत चल रही थी, लेकिन अंततः बीसीसीआई ने निकोलस ली के नाम पर मुहर लगा दी है। ली महिला प्रीमियर लीग 2026 के बाद आधिकारिक रूप से भारतीय महिला टीम के साथ काम शुरू करेंगे।

निकोलस ली एलीट स्पोर्ट्स में फिजिकल तैयारी और कंडीशनिंग के विशेषज्ञ माने जाते हैं। वह हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में गल्फ जायंट्स के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में जुड़े रहे हैं। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में सेवाएं दीं।

ली का अंतरराष्ट्रीय अनुभव काफी व्यापक रहा है। उन्होंने मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हेड ऑफ फिजिकल परफॉर्मेंस के रूप में काम किया, जबकि अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 तक वह श्रीलंका की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रहे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले, निकोलस ली ने ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ भी लंबा कार्यकाल बिताया। वह मार्च 2012 से सितंबर 2016 तक क्लब के लीड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर रहे, जबकि जनवरी 2010 से मार्च 2012 तक उन्होंने सहायक की भूमिका निभाई।

42 वर्षीय निकोलस ली पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 30.62 की औसत से 490 रन बनाए और तीन अर्धशतक लगाए।

उल्लेखनीय है कि महिला प्रीमियर लीग 2026 के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में निकोलस ली की नियुक्ति को आगामी चुनौतीपूर्ण दौरे से पहले टीम की फिटनेस और फिजिकल तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *