Nitish Kumar NDA: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जो करीब ढाई घंटे चली, इस बैठक में बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री सांसद और विधायक शामिल हुए बीजेपी जेडीयू लोजपा (रा’)और हम जैसे दलों के नेता भी चर्चा में मौजूद थे।
Nitish Kumar NDA: दो बार महा गठबंधन में शामिल होने का जिक्र
बैठक के बाद नीतीश कुमार ने मंत्री विजेंद्र यादव की ओर इशारा करते हुए बताएं कि उनके कहने पर दो बार एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया था यह बयान एनडीए के भीतर एकता की आवश्यकता को दर्शाता है
Nitish Kumar NDA: कोऑर्डिनेशन का निर्देश
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बैठक के बारे में बताया कि सभी पांच दलों के नेताओं ने एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया है। नीतीश कुमार ने नेताओं को निर्देश दिया कि अब वह किसी पार्टी के सदस्य नहीं बल्कि एनडीए का हिस्सा है.उन्होंने केंद्र सरकार से मिल रही सहायता और बिहार के विकास के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी देने पर जोर दिया।
Nitish Kumar NDA: 2025 के चुनाव का लक्ष्य
नीतीश कुमार ने 2025 में 225 सिटे जीतने का लक्ष्य रखा है उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की गलतियों को भी जनता को सामने लाना होगा ताकि लोग समझ सके कि एनडीए कैसे बेहतर विकल्प है बैठक में उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुई सभी जिला अध्यक्षों को इस बात की हिदायत दी गई कि वह अपने क्षेत्र में मिलकर काम करें। 13 नवंबर को होने वाले उपचुनावों की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश ने यह बैठक बुलाई थी ।
Nitish Kumar NDA: बहुमत की कोशिश :बीजेपी सांसद की बात
भाजपा सांसद राज्य प्रताप रूडी ने इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी और हम लोग बहुमत से सरकार बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
Nitish Kumar NDA: जनता पुतला लेकर आया युवक
बैठक के दौरान एक युवक जलता पुतला लेकर पहुंचा जिसे पुलिस ने रोक लिया। युवक ने बताया कि उसके एक मामले में पुलिस कोइ भी सुनवाई नहीं कर रही है इसलिए वह सीएम से मिलना चाहता है।