Somnath Swabhiman Parv: पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की महाआरती, ऊं जाप और ड्रोन शो बना आकर्षण का केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। शनिवार शाम वे राजकोट से हेलिकॉप्टर के जरिए सोमनाथ पहुंचे, जहां उनके आगमन पर भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे।

सोमनाथ मंदिर में महाआरती और ऊं जाप में सहभागिता

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सोमेश्वर महादेव की विधिवत महाआरती की। इसके साथ ही 72 घंटे तक चलने वाले ऊं जाप कार्यक्रम में भाग लेकर उन्होंने ऊं का जाप किया और त्रिशूल उठाकर आध्यात्मिक संदेश दिया।

सोमनाथ में त्रिशूल उठाते हुए प्रधानमंत्री

सोमनाथ में ऊं जाप करते प्रधानमंत्री मोदी

ड्रोन शो में दिखाई गई ‘सोमनाथ गाथा’

मंदिर परिसर में आयोजित विशेष ड्रोन शो कार्यक्रम का भी प्रधानमंत्री ने अवलोकन किया। लगभग 3 हजार ड्रोन के माध्यम से सोमनाथ मंदिर के इतिहास, आस्था और संघर्ष की गाथा को आकाश में जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

सौर्यमंडल पर आधारित ड्रोन शो

सोमनाथ में आयोजित भव्य ड्रोन शो की दिव्य तस्वीर

पीएम मोदी का भावुक संदेश

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सोमनाथ आकर वे स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोमनाथ मंदिर को भारत की सभ्यतागत दृढ़ता और सांस्कृतिक साहस का प्रतीक बताया।

सोमनाथ ट्रस्ट के साथ बैठक और रात्रि विश्राम

मंदिर दर्शन से पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ सर्किट हाउस में मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद वे यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

हजार साल पुराने आक्रमण की स्मृति में ‘स्वाभिमान पर्व’

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 1026 में सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण की एक हजारवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस आयोजन को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ नाम दिया है। यह पर्व 8 से 11 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *