Samstipur News: समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिलौत गांव में ज़मीन विवाद के कारण हुई फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Samstipur News: क्या है पूरी घटना
सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सिलौत गांव निवासी प्रदुम्न झा ने गांव के ही एक व्यक्ति से 13 कठ्ठा जमीन खरीदी थी। लेकिन विवाद उस समय उत्पन्न हुआ जब उन्होंने अपने रिश्तेदारों की अन्य जमीन भी गांव के ही श्रवण सहनी को बटाई पर दे दी।
Samstipur News: क्यों हुई मारीट
दूसरे पक्ष ने बटाईदार श्रवण सहनी को खेत जोतने से रोक दिया। इसके बाद श्रवण सहनी पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सिलौत गांव के हिमांशु शेखर, हरिओम झा और अजय कुमार झा को गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
