O Romeo: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। टीजर में शाहिद कपूर दमदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं।
O Romeo: फिल्म क्यों है खास
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की जोड़ी इससे पहले हैदर, कमीने और रंगून जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम कर चुकी है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि शाहिद से पहले उनके पिता पंकज कपूर भी विशाल भारद्वाज के निर्देशन में काम कर चुके हैं और उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।
हम यहां बात कर रहे हैं साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मकबूल की। यह फिल्म 30 जनवरी 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस समय शाहिद कपूर हिंदी सिनेमा में नए-नए थे और उनका करियर अभी शुरू ही हुआ था। वहीं, पंकज कपूर ने इस फिल्म में जहांगीर खान का किरदार निभाकर अपनी शानदार अभिनय क्षमता का परिचय दिया था।
फिल्म मकबूल में दिवंगत अभिनेता इरफान खान, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
O Romeo: कज कपूर को मिला था नेशनल अवॉर्ड
हालांकि मकबूल बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। करीब 3.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में अपना बजट तक नहीं निकाल सकी। इसके बावजूद पंकज कपूर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।
कब रिलीज होगी ‘O Romeo’?
फिल्म ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर के साथ नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी और अविनाश तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।