Smart Prepaid Meters: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग करने वाले 55 लाख उपभोक्ताओं को एक अप्रैल 2025 सेहत यूनिट पर ₹25 की छूट मिलेगी। इन सभी उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। अब उन्हें बिजली की अधिक खपत पर जुर्माना नहीं देना होगा। कृषि और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को भी फैक्टर सरचार्ज से राहत मिलेगी।
Smart Prepaid Meters: सामान्य मी वालों को नहीं मिलेगा फायदा
यह झूठ केवल स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों के लिए है सामान इलेक्ट्रॉनिक मीटर इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली खपत पर कितना चार्ज देना होगा, जों कि फिक्स है।
Smart Prepaid Meters: आयोग करेगा अंतिम फैसला
साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मैं यह प्रताप बिहार विद्युत विनियामक आयोग(BERC) को भेजा गया। आयोग इसे लागू करने पर सुनवाई के बाद फैसला करेगा. योजना 1 अप्रैल 2025 से 23 मार्च 2026 तक लागू होगी। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिजली दर 7.42 रुपए प्रति यूनिट तय की जाएगी। अभी तक 50 यूनिट तक 7.42 रुपए और उससे अधिक खपत पर 7.96 रुपए प्रति यूनिट का चार्ज लिया जाता था। इस बदलाव से स्लैब की परेशानी खत्म होगी।
उद्योगों पर ग्रीन टैक्स होगा लागू
औद्योगिक (HTSS) श्रेणी के उपभोक्ताओं पर बिजली दर में वृद्धि प्रस्तावित है। इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा खरीदने पर प्रति यूनिट 1.17 रुपए का ग्रीन टेरिफ लिया जाएगा। बिहार में कुल 2.7 करोड़ बिजली उपभोक्ता है साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 5 लाख से अधिक तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कर लिए हैं।
जागरूकता अभियान तेज
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी घर-घर जाकर मीटर के फायदे बता रही है। नुक्कड़ नाटक और ऑडियो संदेशों के दरिया उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली दरों में राहत और जमाने से छूट मिलेगी वहीं राज्य सरकार ग्रामीण उपभोक्ता को भी सस्ती बिजली देने की योजना पर काम कर रही है।