Tej Pratap Yadav: महुआ की राजनीति में भूचाल, तेज प्रताप के बयान से विधायक फूट-फूट कर रोए!

Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महुआ सीट से लड़ने का ऐलान कर दिया है। हाजीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “महुआ में मैंने सैकड़ो, अस्पताल और स्कूल का निर्माण कराया। इतने विकास के काम किए हैं, तो मैं यहीं से चुनाव लड़ूंगा।

Tej Pratap Yadav: मौजूदा विधायक का दर्द झलक

तेज प्रताप के इस ऐलान से महुआ सीट के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन बेहद मायूस हो गए उन्होंने एक वीडियो सामने आया उसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए कहने लगे “हम खेत जीतेंगे क्या? हम डॉक्टर हैं, समाज सेवा करेंगे,जनता की सेवा करेंगे। लोकतंत्र में जनता मालिक है और पार्टी का फैसला सर्वोपरि है।

Tej Pratap Yadav: 2015 में महुआ से जीते थे तेज प्रताप

तेज प्रताप पहले भी महुआ सीट से 2015 में चुनाव जीत चुके हैं। उसे समय वह सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे। इस बार तेज प्रताप ने महुआ से फिर से चुनाव लड़ने का इरादा जताया है।

 राजनीतिक गलियारों में हलचल

तेज प्रताप ने इस ऐलान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है अब देखना होगा कि रजत इस पर क्या रुख अपनाती हैं। क्या मौजूदा विधायक मुकेश रोशन को दूसरे सेट दी जाएगी या फिर तेज प्रताप को हसनपुर सीट से ही मैदान में उतर जाएगा?

 तेज प्रताप ने बयान ने बढ़ाई सस्पेंस

तेज प्रताप का यह ऐलान न सिर्फ महुआ बल्कि पूरे बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है। उनकी दावेदारी ने सियासी सस्पेंस को बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में राजद के फैसले पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *