Delhi Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही आम आदमी पार्टी (आप ) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने 31 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें कई नए चेहरा नजर आएंगे। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इस बार पुराने चेहरे के बजाय नए उम्मीदवारों को मौका दिया है।
Delhi Election 2024: 18 विधायकों के टिकट कटे, बदलाव की हवा
पार्टी ने इस बार 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं, जिसमें कई ऐसे भी शामिल हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार चुनावी जीतने का रिकॉर्ड रखा है।इसका मतलब यह है कि पार्टी अब बदलाव के लिए तैयार है पुराने चेहरों को पीछे छोड़ने का मन बना चुकी हैं।
Delhi Election 2024: हारने वाली सीटों का नया चेहरा, जीतने वालों को टाटा!
आम आदमी पार्टी ने जिन 31 सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं, उनमें से 8 सीटें ऐसी हैं, जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कई ऐसी सीटें भी हैं जहां पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है।
मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई!
दिल्ली विधानसभा में पार्टी के प्रमुख नेता और पूर्वी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट भी बदल दी गई है। उन्हें अब पटपड़गंज की जगह जंगपुरा में उतर गया है। वही, विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान को मंगोलपुरी की जगह मोदीपुर से उम्मीदवार बनाया गया।
गोपाल राय के फीडबैक के आधार पर किया गया फैसला
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि टिकट का बंटवारा जनता से मिले फीडबैक और पार्टी के परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 18 विधायकों के टिकट काटे गए हैं और आने वाले दिनों में और विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।