US Road Accident: तेलंगाना की दो महिला छात्राओं की अमेरिका में एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे उनके परिवारों और गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक छात्राओं की पहचान पुलखंदम मेघना रानी (25) और कडियाला भावना (24) के रूप में हुई है, जो महबूबाबाद जिले की निवासी थीं।
परिजनों के अनुसार, दोनों छात्राएं वर्ष 2023 में कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स (एमएस) की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई थीं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे वहां नौकरी की तलाश कर रही थीं।
US Road Accident: कैलिफोर्निया में हुआ हादसा
यह हादसा कैलिफोर्निया के अलबामा हिल्स रोड पर रविवार शाम करीब 4 बजे (स्थानीय समय) हुआ। आठ दोस्तों का एक समूह दो कारों में घूमने गया था। जिस कार में मेघना और भावना दो अन्य दोस्तों के साथ सवार थीं, वह एक तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस दुर्घटना में मेघना और भावना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
US Road Accident: परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
मेघना रानी गरला गांव की रहने वाली थीं। उनके पिता नागेश्वर राव गांव में मी-सेवा केंद्र चलाते हैं। वहीं, भावना मुल्कानूर गांव की निवासी थीं और उनके पिता गांव के उपसरपंच हैं।
इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के सपने देखे थे, जो इस हादसे ने एक झटके में तोड़ दिए।
US Road Accident: ओहायो की यूनिवर्सिटी से की थी पढ़ाई
दोनों छात्राओं ने अमेरिका के ओहायो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ डेटन से एमएस की पढ़ाई पूरी की थी। परिवारों ने केंद्र सरकार और तेलंगाना सरकार से शवों को भारत लाने में मदद की अपील की है।
US Road Accident: ‘चिक्की’ के नाम से मशहूर थीं मेघना
मेघना को परिवार और दोस्त प्यार से ‘चिक्की’ कहकर बुलाते थे। जानने वालों के मुताबिक, वह बेहद दयालु और मददगार स्वभाव की थीं। परिवार की आर्थिक मदद के लिए शुरू किए गए GoFundMe पेज पर बताया गया है कि उनकी असामयिक मौत से परिवार के जीवन में ऐसा खालीपन आ गया है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता।
परिवार ने लोगों से अपील की है कि छोटी-सी सहायता भी बेटी को सम्मानजनक विदाई देने में मददगार होगी।
