Train Safety: गुजरात के बोटाद जिले के कुंडली गांव के पास बीती रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई । अज्ञात व्यक्तियों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रखकर ओखा भावनगर पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतरने की साजिश रची। ट्रेन उसे समय ट्रैक पर थी लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और समय पर लिए गए निर्णय से एक बड़ा हादसा टल गया । रेलवे ट्रैक पर अचानक लोहे के टुकड़े देखकर ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाए जिससे ट्रेन की रफ्तार कम हो गई और कैसे प्रकार की बड़ी दुर्घटना से बचाव हो सका।
Train Safety:लोखंड के टुकड़े से टकराकर बंद हुआ ट्रेन का इंजन
ट्रेन ने लोखंड के टुकड़े को टक्कर मारी लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी। टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन बंद हो गया और ट्रेन अचानक से रुक गई। इस घटना से यात्रियों में डर माहौल पैदा हो गया लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों को कुछ समय के लिए बाहर नहीं निकलने दिया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए गए।
Train Safety:दूसरे इंजन की मदद से 3 घंटे बाद ट्रेन को किया रवाना
इंजन बंद होने के कारण ट्रेन को तत्काल आगे बढ़ना संभव नहीं था। इसके चलते रेलवे अधिकारियों ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और दूसरे इंजन को मंगाकर ट्रेन को पुणे चलाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 3 घंटे का समय लग गया ट्रेन 3 घंटे तक घटा तक ट्रेन वही पर खड़े रही । जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा । बाद में स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को गणतंत्र की ओर रवाना किया गया।
Train Safety:रेलवे और पुलिस की टीमों ने घटना स्तर पर पहुंचकर की जांच
जैसे ही घटना सामने आई रेलवे अधिकारी रेलवे सुरक्षाबाल (आरपीएफ)और राणपुर पुलिस मौके पर पहुंचे । उन्होंने घटना स्थल का मुयायना किया और रेल को पटरी से उतरने की थी । लेकिन समय रहते थे साजिस नाकाम कर दिया गया।