दिवाली से पहले दिल्ली के कई इलाकों में 12 घंटे पानी की कटौती

Delhi water crisis: दिल्ली में दिवाली से ठीक पहले पानी की किल्लत की खबर ने लोगों को चिंतित कर दिया है आमतौर पर गर्मियों में पानी की समस्या होती है लेकिन इस बार सर्दियों की शुरुआत में ही यह परेशानी आ रही है। दिवाली पर घरों की साफ सफाई और रंग रोगन का काम जोर-जोर से चल रहा है ऐसे में पानी की कमी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Delhi water crisis: पानी क्यों नहीं आएगा?

दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि 25 अक्टूबर शुक्रवार को कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी इसका कारण जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस के कार्य हैं जिसके चलते करीब 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस का यह काम जल व्यवस्था वह बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी है लेकिन इसके चलते त्यौहार के समय लोगों को असुविधा हो सकती है।

Delhi water crisis: कब और कितनी देर नहीं आएगा पानी?

पानी की सप्लाई 25 अक्टूबर को सुबह से लेकर शाम तक यानी कुल 12 घंटे के लिए बंद रहेगी। जल बोर्ड ने यह जानकारी 22 अक्टूबर मंगलवार को जारी की ताकि लोग पहले से ही अपनी तैयारी कर सकें और पानी की कमी से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम कर ले।

Delhi water crisis:  प्रभावित इलाके कौन से हैं?

दिल्ली के कुछ खास इलाकों में यह समस्या देखने को मिलेगी। इन इलाकों में जल सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी इसलिए वहां के लोग पहले से ही पानी का स्टॉप करके रखें पानी नहीं आने वाले इलाकों की लिस्ट इस प्रकार है।

इन्दर पुरी

मायापुरी

टोडापुर गांव

दसधर

सी ब्लॉक जे जे आर

नारायण गांव

नारायण विहार

कृषि कुंज

मानसरोवर गार्डन

रमेश नगर

ऍम ई एस

एचएमपी

कीर्ति नगर

अंडरग्राउंड रिजर्वेशन से जुड़े इलाके।

Delhi water crisis: तैयार के लिए सुझाव

जो लोग इन प्रभावित इलाकों में रहते हैं उन्हें पहले से तैयारी करनी होगी त्यौहार की तैयारी के साथ-साथ पानी का स्टॉक करना भी जरूरी है ताकि 12 घंटे की अपनी बंदी के दौरान कोई परेशानी ना हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *