सीवान में जहरीली शराब से 28 मौतें, प्रशासन सख्त एक्शन में

Siwan Hooch Tragedy:बिहार के सिवान जिले में अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 79 लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। जिनमें से आठ लोगों का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि 13 गंभीर मरीजों को पटना मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच जयपुर किया गया है।

Siwan Hooch Tragedy:28 लोगों की मौत, 16 आरोपी गिरफ्तार

अब तक 30 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि सिवान जिले में अवैध शराब पीने से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है। जिला प्रशासन घटना की गंभीरता को देखते हुए सतर्क है और लगातार छापेमारी कर रहा है।

Siwan Hooch Tragedy:शराब बंदी के बावजूद मौतें

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब का कारोबार रुक नहीं पाया है। इसके चलते राज्य में लगातार जहरीली शराब से मोटे हो रही हैं पिछले कुछ सालों में इस तरह के हादसो में सैकड़ो लोगों ने अपनी जान गवाही है। इस घटना के बाद राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि शराबबंदी के बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Siwan Hooch Tragedy: आगे की कार्यवाही

राज्य सरकार ने इस त्रासदी के बाद सख्त कदम उठाने की बात कही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *