वक्फ संशोधन विधेयक, JPC का 5 राज्यों का दौरा और अहम चर्चा

Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक की समीक्षा कर रही संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अगले हफ़्तेपांच राज्यों का दौरा करेगी।  समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसदजगदम्बिका पाल चाहते है कि समिति समय सीमा में अपनी रिपोर्ट पेश करें। इस दौरे का उद्देश्य संबंधित राज्यों के अल्पसंख्यक विभागों कानून विभागो वक्फ बोर्डो और अन्य संबंधित पक्षियों से बातचीत करना है। दौरे की शुरुआत 9 नवंबर को असम के गोवा हाथी से होगी इसके बाद भुवनेश्वर कोलकाता पटना और अंत में लखनऊ का दौरा 14 नवंबर को होगा।

Wakf Amendment Bill: दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रस्तुति पर विवाद

हाल में ही जेपीसी की बैठक में विपक्षी सांसदों और दिल्ली वक्फ बोर्ड के बीच विवाद देखने को मिला विपक्ष का कहना था कि दिल्ली सरकार की मंजूरी के बिना दिल्ली वक्फ बोर्ड को प्रस्तुति देने की अनुमति देना अवैध है, क्योंकि यह माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्रालय के अधीन है। इसके बावजूद लोकसभा महासचिव की सहमति से बोर्ड को अनुमति दी गई जिससे असहमति और तनाव बढ़ा।

Wakf Amendment Bill:  टीएमसी सांसद पर बोतल फेंकने का आरोप

22 अक्टूबर को हुई बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर गुस्से में कांच की बोतल फेंकने का आरोप है बनर्जी का कहना है कि उन्हें उठाया गया था हालांकि उनका इरादा अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर बोतल फेंकने का नहीं था। इस घटना के बाद बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित भी किया गया था।

Wakf Amendment Bill: विपक्ष की आलोचना और संसदीय कोड के उल्लंघन का आरोप

बैठक के दौरान विपक्षी सांसदों ने जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर आरोप लगाए कि उन्होंने विपक्ष को पर्याप्त समय नहीं दिया और कुछ सदस्यों को आरोपों का जवाब देने का मौका भी नहीं मिला। इसे लेकर विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भी लिखी है इस बीच संशोधन विधेयक पर जल्दबाजी को लेकर कई सदस्यों ने अपनी चिताओं को सामने रखा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *