Unified Pension Scheme: शनिवार(24 अगस्त) को दिल्ली में मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। सरकार ने शनिवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन स्कीम की घोषणा की है। इस नई पेंशन स्कीम को एकीकृत पेंशन योजना(Unified Pension Scheme) का नाम दिया गया है। जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को कई लाभ मिलेंगे
Unified Pension Scheme: यूपीएस में कर्मचारियों को क्या मिलेगा लाभ?
केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस(UPS) को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी। श्री वैष्णव ने बताया कि यूपीएस(UPS) के तहत सरकारी कमर्चारियों को रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ मिलेगा। सरकार ने इसके कई मानक और नियम तय किए हैं।
1. औसत वेतन का 50 प्रतिशत मिलेगा पेंशन
सरकारी कर्मचारियों को नौकरी के आखिरी 12 महीने के मूल वेतन के औसत का 50 फीसदी पेंशन मिलेगा। लेकिन ये सुविधा उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी। जिन्होंने कम से कम 25 साल तक नौकरी की होगी। 25 साल से कम और 10 साल से ज्यादा समय तक नौकरी करने वालों को उस औसत के हिसाब से पेंशन मिलेगी
2. 10 साल की नौकरी के बाद मिलेगी UPS की सुविधा
यूपीएस(UPS) के तहत पेंशन की सुविधा लेने के लिए सरकारी कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक नौकरी करनी पड़ेगी। उसके बाद ही वो इस नई पेंशन स्कीम का लाभ ले पाएंगे। 10 साल की नौकरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को 10 हजार की न्यूनतम पेंशन मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों के पेंशन में अलग से महंगाई भत्ता भी मिलेगा।
3. परिवार को मिलेगा पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा
सरकारी कर्मचारी की निधन के बाद उसके परिवार को पेंशन की सुविधा मिलेगी। परिवार को कर्मचारी के निधन से पहले पेंशन की कुल रुपये का 60 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
4. रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान का फायदा
सरकारी कर्मचारियों को यूपीएस के तहत रिटायरमेंट पर ग्रेच्यूटी के अतिरिक्त एकमुश्त भुगतान का फायदा मिलेगा। 6 महीने की सेवा के लिए वेतन और डीए(DA) की 10 फीसदी रकम का इमॉल्यूमेंट यानी एकमुश्त भुगतान होगा
किसे मिलेगा यूपीएस(UPS) का फायदा?
इस नई पेंशन स्कीम का फायदा 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। अगर किसी राज्य की सरकार इस योजना को लागू करना चाहती है तो वो भी कर सकती है। राज्य सरकार के कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं तो कुल 90 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। वित्त सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन ने बताया कि जो कर्मचारी 2004 से 31 मार्च तक रिटायर होंगे। उन्हें यूपीएस का लाभ मिलेगा। वित्त सचिव के मुताबिक 2004 से अभीतक रिटायर कर्मचारियों को एरियर्स भी मिलेंगे। जो रकम इन कर्मचारियों को मिल चुकी है, उसमें नई स्कीम के तहत राशि का भुगतान किया जाएगा।
कब से लागू होगी यूपीएस(UPS) योजना?
केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना(Unified Pension Scheme) को अगले वित्तीय वर्ष से लागू करेगी। 1 अप्रैल 2025 से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि एरियर्स के भुगतान के लिए सरकार पर 800 करोड़ रुपये का भार बढ़ने का अनुमान है। वहीं केंद्र सरकार पर पेंशन के भुगतान के लिए करीब 6250 करोड़ रुपये का भार बढ़ने का अनुमान है।