Pak vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया, टेस्ट में रचा इतिहास

Pak vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश की टीम ने रावलपिंडी में पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 10 विकेट से हरा कर इतिहास रचा। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई और इस तरह से उसने बांग्लादेश के सामने 30 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश ने पांचवें दिन टी ब्रेक से पहले ही केवल 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 15 और शादमान इस्लाम नौ बनाकर नाबाद रहे।

Pak vs BAN: मेहदी और शाकिब का चला जादू

इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को थर्राया, जबकि ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (21 रन देकर चार विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन (44 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर सात विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत हासिल की। यह विदेशी धरती पर उसकी केवल सातवीं जीत है। न्यूजीलैंड को 2022 में उसकी धरती पर हराने के बाद बांग्लादेश की यह विदेशी धरती पर पहली जीत है।

पाकिस्तान 448 पर की पारी घोषित

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी। बांग्लादेश ने इसके जवाब में 565 रन बनाकर 117 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने सुबह अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 23 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसने नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में भी सर्वाधिक 51 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

पाकिस्तान के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें रिजवान के अलावा सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (37), पूर्व कप्तान बाबर आजम (22) और मौजूदा कप्तान शान मसूद (14) शामिल हैं। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी और शाकिब के अलावा तीन तेज गेंदबाजों शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा ने एक-एक विकेट लिया।

रावलपिंडी में पाकिस्तान का कैसा रहा इतिहास

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2021 में रावलपिंडी में हराने के बाद अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि चार मैच ड्रॉ समाप्त हुए। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

Spread the love

One thought on “Pak vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया, टेस्ट में रचा इतिहास

  1. I know this if off topic but I’m looking into starting my own weblog
    and was wondering what all is needed to get setup? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty
    penny? I’m not very internet savvy so I’m not 100% positive.
    Any tips or advice would be greatly appreciated. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *