Protest March:बिहार में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने घोषणा की है कि वे ‘वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा 19 सितंबर से बिहार के अररिया जिलें से शुरू होगी।
Protest March-वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ यात्रा
पटना में शुक्रवार को पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वे विक्फ बोर्ड बिल के खिलाफत यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में अक्सर यात्रा है सत्ता हासिल करने के लिए होती है । उन्होंने बिहार के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कोई ऐसा नेता नहीं है जिसने संघर्ष किया हो, लाठी खाई हो और गरीबों की मदद की हो। उन्होंने कहा कि अधिकतर नेता सत्ता में दूसरे दरवाजे से आए हैं जो संविधान के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।
Protest March-विभिन्न मुद्दों को उठेएगी यात्रा
पप्पू यादव ने बताया कि ‘वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा सिर्फ ‘वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ ही नहीं बल्कि एससी/ एसटी एक्ट में वर्गीकरण के खिलाफ ओबीसी को आरक्षण का हक दिलाने के लिए भी होगी। उनका कहना है कि ‘वक्फ बोर्ड बिल स्वतंत्रता पर हमला करता है इसलिए वह इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यात्रा का शेड्यूल भी तय किया गया है यह यात्रा 19 सितंबर को अररिया से शुरू होगी 30 सितंबर को किशनगंज पहुंचेगी 31 सितंबर को कटिहार जायेगी और कोसी सीमांचल होते हुए पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी।
Protest March-सभी धर्म के अधिकारों की सुरक्षा का वादा
पप्पू यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड के सभी कमेटी मेंबर से उन्होंने बातचीत की है और वह किसी को भी धर्म के आधार पर हमला नहीं करने देंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि यदि संसद में वक्फ बोर्ड जैसे काले कानून को लाया गया तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
इस तरह पप्पू यादव की यात्रा बिहार में एक नई राजनीति हलचल पैदा करने के लिए तैयार है ।