घट स्थापना, जानें शारदीय नवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Navratri 2024:इस साल नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर गुरुवार से हो रहा है। तिथियों में सामान्य तालमेल के कारण अष्टमी और नवमी दोनों 11 अक्टूबर को मनाए जाएंगे और दशहरा 12 अक्टूबर शनिवार को होगा। इस बार पूरे 9 दिनों तक देवी पूजन का अवसर मिलेगा ।

Navratri 2024:क्या है घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है जिसे माता की चौकी बैठना भी कहा जाता है । घट स्थापना का समय इस वर्ष शुभ मुहूर्त है 10:50 से दोपहर 1:30 तक और शाम को 4:30 से 6:00 तक है। घट स्थापना का महत्व यह है कि इसके माध्यम से ब्रह्मांड की शक्ति को कलश में आमंत्रित किया जाता है जिस घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। घटस्थापना के लिए ईशान कोड (पूर्वी उत्तर दिशा) में कलश स्थापित करके देवी की पूजा का संकल्प लिया जाता है। कलश को सुख समृद्धि और शांति देने वाला माना जाता है। इसमें शुद्ध जल ,गंगाजल, चंदन, रोली, हल्दी की गांठ, फुल, ध्रुव घास, सुपारी और सिक्के डाले जाते हैं। कलश के ऊपर नारियल और आम या अशोक के पत्ते रखकर पूजा की जाती है।

Navratri 2024:क्या है नवरात्रि पूजा की प्रक्रिया

पूजा की शुरुआत गणेश जी की वंदना से होती है। उसके बाद देवी पार्वती और कलश की पूजा की जाती है। प्रतिदिन देवी लक्ष्मी, सरस्वती और काली की भी पूजा की जाती है। पूजा में कुमकुम, चावल, हल्दी और इत्र का प्रयोग किया जाता है। पूजा समाप्त होने के बाद नैवेद्य अर्पित किया जाता है और आरती का प्रसाद बांटा जाता है।

Navratri 2024:क्या है नवरात्रि का वैज्ञानिक दृष्टिकोण और महत्व 

देवी भागवत और मार्कंडेय पुराण के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी की पूजा और व्रत का विधान है । आयुर्वेद के अनुसार, इस समय मौसम बदलता है जिससे पाचन तंत्र प्रभावित होता है। इस कारण व्रत रखने से शरीर स्वस्थ रहता है और पाचन तंत्र मजबूत होता है । इस समय हल्का भोजन करना ही बेहतर होता है चाहे उपवास हो या ना हो। हमारे ऋषियों ने नवरात्रों को ऋतुओं के संधिकाल कल के रूप में देखा है । जो ब्रह्मांड की ऊर्जा के विघटन और पुनर्निर्माण का प्रतीक है। इससे मानव जीवन के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है, क्योंकि यह ध्यान और साधना का समय होता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *