सीएम नीतीश का कोसी क्षेत्र का एरियल सर्वे, केंद्र से 655 करोड़ की मदद

Bihar Floods:नेपाल में भारी बारिश के कारण बिहार की कई नदियां उफान पर हैं। इस बाढ़ में राज्य के 16 जिलों में करीब 10 लाख लोग प्रभावित हैं । पूर्णिया, सहरसा, सुपौल,और दरभंगा जैसे जिलों में हालत बहुत ही खराब है । इन इलाकों में वायु सेवा की मदद ली जा रही है, जो हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में फूड पैकेटस पहुंच रही है।

Bihar Floods:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एरियल सर्वे और केंद्र की सहायता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कोटि क्षेत्र के बाद प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे किया है । केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 655.60 करोड रुपए की पहली किस्त जारी की है।

Bihar Floods:11 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

बिहार हिमांशु अभी की विदाई नहीं हुई है और 11 अक्टूबर तक बिहार में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दशहरा के आसपास ही हल्की बारिश हो सकती है। 3 अक्टूबर 4 अक्टूबर को पूर्वी बिहार के सुपौल,अररिया, किशनगंज, मुंगेर, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार भागलपुर, खगड़िया और बांका जिले में बारिश होने की संभावना है।

Bihar Floods:बाढ़ में 8 लोगों की मौत,कई गांव में तबाही

सीतामंडी और दरभंगा जिले के पानी से घिरे गावों में वायु सेवा की मदद से सुख राशन के पैकेट गिराए जा रहे हैं। इन गांव में आगामी पूरी तरह से बाधित हो गई है । मंगलवार को देर शाम मुजफ्फरपुर और औराई क्षेत्र में लखनदेई नदी का बांध टूट गया, जिससे 15 लोग का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया । बाढ़ से अलग-अलग जिले में आठ लोगों की मौत हो गई है सुपौल जिले में एक 3 साल की बच्ची की तेज बहाव में बह गई। दरभंगा के कितरपुर में एक किशोर और तीन महिला पुरुष बाढ़ में बह गए। रून्नी सैदपुर और  और बेलसंड क्षेत्र में गंभीर स्थिति है यहां तीन लोग बाढ़ के पानी में बह गए हैं।

Bihar Floods:अक्टूबर में हो सकती है सामान्य से अधिक बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अक्टूबर में बिहार में अधिकांश हिस्से में सामान्य और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है । इसके अलावा अधिकतर और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक होगा । सितंबर महीने में राज्य में 218.3 मिली मीटर दर्ज की गई, जो समान है। 27 सितंबर को 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक 340 किलोमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *