बिहार ‘सिंघम’ शिवदीप लांडे ने नई जिम्मेदारी संभाली, इस्तीफे की अटकलों पर विराम

Bihar IPS :बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी शिवदीप लाड़े को नया कार्यभार दिया गया है। पहले यह पूर्णिया का रेंज के आईजी थे, लेकिन अब इन्हें पटना के आईजी के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले लड़े में व्यक्तिगत कर्म का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की घोषणा की थी

Bihar IPS :सरकार ने इस्तीफा नहीं किया स्वीकार

राज्य सरकार के अनुसार, 2006 बेच के आईपीस अधिकारी शिवदीप लाड़े का इस्तीफा फिलहाल स्वीकार नहीं किया गया है। सरकारी सूत्रों से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है की उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप जाएगी। लाड़े के अचानक इस्तीफा देने की घोषणा ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था, क्योंकि यह अपनी और साहसी कार्यशाली के लिए जान जाते हैं ।

Bihar IPS :बिहार के सिंघम की वापसी

लड़े, जो ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर है। शिवदीप लाड़े वैसे तो महाराष्ट्र रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादातर समय बिहार में अपनी सेवा दि है। वे पहले पटना और मुंगेर के एसपी भी रह चुके हैं। लाड़े के इस्तीफे की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि वह अब राजनीतिक की दिशा में कदम लेने वाले हैं।

Bihar IPS :आखिर कौन हैं शिवदीप लाड़े

शिवदीप लड़े का जन्म 29 अगस्त 19176 को महाराष्ट्र के अकोला जिले में हुआ था। उन्होंने 2014 में ममता शिव तारे से शादी की जिस से उनकी एक बेटी है। ममता शिवतारे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विजय शिवतारे की बेटी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *