सरकारी आवास विवाद: तेजस्वी पर लगे आरोप, राजनीति या सच्चाई?

Bihar Politics:बिहार की राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्ट में तेजस्वी यादव को “टोटी चोर”और लालू यादव को”चारा चोर “कहां गया है। इन पास्टरो को किसने लगाया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

Bihar Politics:तेजस्वी का बीजेपी पर पलट वार सरकारी आवास को लेकर विवाद

तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनने पर सरकारी बंगला लौट किया गया था लेकिन महागठबंधन सरकार गिरने के बाद भी उन्होंने खाली नहीं किया था।  इस पर भवन निर्माण विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा था, हाल में ही उन्होंने बंगला खाली किया।  लेकिन बीजेपी का आरोप है कि बंगाल खाड़ी करते समय वहां से सामान भी साथ में ले गए।

Bihar Politics:तेजस्वी का बीजेपी पर पलट वार

एसबीआई बहुत पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना चाहते हुए कहा है, कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने दावा किया है कि अगर वह दोषी होते तो भवन निर्माण विभाग खुद कार्रवाई करता साथी उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वालों के खिलाफ व कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *