SP MVA Breakup: MVA से सपा अलग, शिवसेना पर हिंदुत्व एजेंडे का गंभीर आरोप!

SP MVA Breakup: समाजवादी पार्टी (सपा ) के विधायक अब्बू आज भी ने शनिवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र के महा विकास आघाडी (MVA)से अलग होने का फैसला कर लिया है। उन्होंने शिवसेना (UBT) पर हिंदुत्व एजेंडा बनाने का आरोप लगाया। यह निर्णय सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख के तौर पर आजमी ने लिया है।

SP MVA Breakup: सेट बंटवारा और तालमेल पर सवाल

अबू आज भी ने आरोप लगाया कि MVA के भीतर सीट बंटवारा और चुनाव प्रचार के दौरान कोई तालमेल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिवसेना (UBT)प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी नेताओं से हिंदुत्व एजेंट को आक्रामक के रूप से बढ़ाने के बाद कहीं, जो सपा के लिए अस्वीकार्य है।

SP MVA Breakup: बाबरी मस्जिद पर विवादित पोस्ट

आजमी ने कहा कि शिवसेना(UBT) के नेता बाबरी मस्जिद को ढहाने की घटना की सराहना कर रहे हैं। शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी विध्वंस की तस्वीर साझा करते हुए बाल ठाकरे का बयान पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “मुझे गर्व है उन लोगों पर जिन्होंने यह किया।” अब आजमी ने कहा, ” अगर(MVA) में ऐसे बयान दिए जाते हैं, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें इस गठबंधन में रहने की जरूरत नहीं है।” सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया।

 सपा का अगला कदम

सपा ने MVA से किनारा कर शिवसेना (UBT )के हिंदुत्व एजेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सिद्धांतों पर कोई समझौता नहीं करेगी और भविष्य की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *