Ayodhya Diwali 2024: दीपोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में बुधवार को” दीपोत्सव 2024″ मैं अयोध्या की गलियों और घाटों पर 28 लाख दीप जलाने की तैयारी जोड़ों पर है। इस भव्य आयोजन के लिए खास तैयारी और व्यवस्थाएं हो रही हैं।
Ayodhya Diwali 2024: सोशल मीडिया पर ‘ सब का उत्सव ‘ का संदेश
राज्य के प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स ‘पर ‘ सबका उत्सव – अयोध्या दीपोत्सव ‘ का संदेश देते हुए बताया कि आयोजन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है देव की सजावट लेजर शो साउंड और ड्रोन का परीक्षण जारी है।
Ayodhya Diwali 2024: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दीपोत्सव के मद्धे नजर अयोध्या के चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य के पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वयं देखी जा रही है। आयोजन स्थल के सभी रास्तों की जांच और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Ayodhya Diwali 2024: आठवां साल 28 लाख दीपों का विश्व कीर्तिमान लक्ष्य
सालवियोत्सव का आयोजन आठवीं बार किया जा रहा है। सरयू नदी के घाटों पर 28 लाख दिए जलाने का लक्ष्य रखा गया है जिससे विश्व रिकार्ड बनाने की योजना है। इन दोनों को सजाने और जलाने के लिए 30000 से अधिक स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है।
Ayodhya Diwali 2024: भव्य मंदिर में विशेष दीप जलाने की योजना
राम मंदिर राम मंदिर में विशेष प्रकार के पर्यावरण अनुकूल दीप जलाए जाएंगे। इस दीपावली पर मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया जाएगा और यह खास दीपक मंदिर की साफ सफाई बनाए रखने में सहायक होंगे।