बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हिंसा(BANGLADESH PROTEST) थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी ढाका में सत्तारूठ बांग्लादेश अवामी लीग के समथर्कों और प्रदर्शनकारियों की बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए।
BANGLADESH PROTEST: ढाका में प्रदर्शनकारियों का विरोध!
दरअसल 4 अगस्त को प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने असहयोग आंदोलन का आयोजन किया था। जहां बांग्लादेश अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनकारियों का विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई।
हिंसक झड़पों में घिरी राजधानी
ख़बरों के मुताबिक मुंशीगंज में प्रदर्शनकारियों और बांग्लादेश अवामी लीग के समर्थकों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। हालांकि झड़प में मरने वालों की पहचान का खुलासा नहीं हो सका है। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने झड़प में मरने वाले लोगों के लिए न्याय की मांग की। वहीं बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल विश्वविद्यालय में अज्ञात लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। अज्ञात प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ियों और एंबुलेंस में तोड़फोड़ किया। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के साइंस लैब चौराहे पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।