2 करोड़ का ‘बलवीर भैंसा’ सोनपुर मेले का सुपरस्टार, अनोखी आदतों से सबको किया हैरान!

Beer-Drinking Buffalo: बिहार के एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार बनारस से आया मुर्रा नस्ल का भैसा सबकी जुबां पर हैं। ये कोई आम भैंसा नहीं हैं, इसकी क़ीमत हैं 2 करोड़ 5लाख रुपय! लेकिन इसकी चर्चा का असली कारण हैं इसकी अनोखी आदते। ये रोजाना दो बोतल बियर पीता है और खाने में संतरा, गेहूं और मसूर के दाने पसंद करता हैं।

Beer-Drinking Buffalo: सुपरस्टार भैंसे की बियर पर पाबंदी

सोनपुर मेले में बिहार की शराबबंदी के चलते भैंसे को बियर नहीं मिल पा रही है जिसके कारण उसकी चमक और जोश फीका पड़ता नजर आ रहा है। इसके मालिक रामजतन यादव का कहना है कि बियर ना मिलवाने की वजह से यह काफी सुस्त हो गया है। बियर से इसकी सेहत और रौनक जुड़ी हुई है, जिससे यह भीड़ में अलग नजर आता है।

Beer-Drinking Buffalo: भैंसे से होती है ‘सुपर नस्ल’ की पैदाइश

यह भैंस सिर्फ उसे अपने खान-पान के लिए नहीं, बल्कि अपनी प्रजनन क्षमता के लिए भी खास मशहूर है। रामजतन यादव बताते हैं कि इस भैंसे से गर्भधारण करने वाली भैंस ‘सुपर नस्ल’ के बच्चे को पैदा करती है जिससे उसकी डिमांड और कीमत आसमान छूते हैं।

Beer-Drinking Buffalo: साथ आए और हाई प्रोफाइल भैंसे

रामजतन यादव के पास इस 2 करोड़ के भैंसे के अलावा 5 लाख और 3 लाख की कीमत वाले दो और भैंसे भी हैं। इनमें से एक भैंस 24 लीटर और दूसरी 20 लीटर दूध देती है। हालांकि मेले की यात्रा के दौरान एक भैंस की तबीयत बिगड़ गई है, जिससे उसके दूध देने की मात्रा में कमी आई है।

Beer-Drinking Buffalo: रिंग के आकार की सींग से अलग पहचान

मुर्रा नस्ल के इस भैंस की खासियत सिर्फ उनकी कीमत नहीं है, बल्कि उनकी सींग भी हैं जिन्हें सबसे अलग बनाते हैं। रिंग के आकार के यह सींग उनकी खूबसूरती में चार चांद बढ़ा देते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *