बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करना एनडीए सरकार का ऐतिहासिक कदम : बालेंदु झा

Bihar Domicile Policy: बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने को लेकर एनडीए सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए भाजपा पच्छिम दरभंगा के जिला मंत्री बालेंदु झा ने कहा कि यह निर्णय राज्य के लाखों छात्र-छात्राओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह कदम छात्रों के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Bihar Domicile Policy:टीआरई-4 में दिखेगा डोमिसाइल नीति का असर


झा ने कहा कि इस नीति का सीधा लाभ शिक्षक भर्ती प्रक्रिया टीआरई-4 में छात्रों को देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय विशेष रूप से बिहार के युवाओं को राज्य में रोजगार के अवसर दिलाने और बाहरियों की निर्भरता को कम करने की दिशा में कारगर होगा।

Bihar Domicile Policy:डबल इंजन सरकार से मिल रहा विकास को बल


बालेंदु झा ने दावा किया कि आजादी के बाद पहली बार बिहार में विकास की बयार बह रही है और इसका श्रेय डबल इंजन की सरकार को जाता है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के सर्वांगीण विकास का सपना साकार हो रहा है।

Bihar Domicile Policy:पुनौराधाम में जानकी मंदिर शिलान्यास को बताया ऐतिहासिक


उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौराधाम में देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब सीतामढ़ी में जानकी मंदिर का निर्माण एनडीए सरकार की सांस्कृतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। झा ने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक बनाएं।

Bihar Domicile Policy:छात्रों की ओर से एनडीए सरकार को धन्यवाद


अंत में बालेंदु झा ने बिहार के करोड़ों छात्र-छात्राओं की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डोमिसाइल नीति से युवाओं को अपने ही राज्य में अवसर पाने का रास्ता प्रशस्त होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *