Drowning Incidents:बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है जहां 16 जिलों में 10 लाख से ज्यादा लोग तबाही का सामना कर रहे हैं। पूर्णिया के बनमनखी मंडल क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर कई लोगों ने अपनी जान गवायी है। लोग अपने परिवार के प्रिय जनों को खो चुके हैं किसी ने अपनी बेटी कोई है किसी ने अपने बेटे और अब तक यह परिवार उसे गम से उभर नहीं पाए हैं । इस दौरान कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे हालात और भी बदतर हो रहे हैं ।
Drowning Incidents:परिवारों का बिछड़ने का गम
दिनेश हंसदा जिन्होंने अपनी 18 वर्षीय बेटी को बाढ़ में खो दिया बताते हैं कि हर साल उन्हें बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी तरह पूर्व घाट गांव में अजय मंडल के परिवार का भी हाल बुरा है, जिन्होंने अपने कमाऊ बेटे को खो दिया है । उनके पिता अब अपने बुढ़ापे का सहारा खो चुके हैंबनमनखी के अभय चौधरी और उनके परिवार अभी अपने लाडले के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं ।
Drowning Incidents: हाल ही में डूबने से हुई दर्दनाक मौतें
बीते रविवार को, बनमनखी नगर परिषद के वार्ड 21 निवासी शिवम कुमार की डूबने से मौत हो गई थी ।जब वह कल्वर्ट मैं स्नान कर रहा था। इसी तरह बनमनखी के वार्ड नंबर आठ निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार मंडल की कोसी नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की शाम दिनेश हसदा की बेटी हांजी हंसदा की भी नाव से शौच के लिए जाते समय कोसी धार में डूबने से मौत हो गई। धार के किनारे बसे दर्जनों गांव में लगातार पानी बढ़ रहा है, जिससे यहां लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है । पिछले 1 सप्ताह में तीन लोगों की मौत के बाद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भाई का माहौल है ।
Drowning Incidents:सौरा नदी में डूबे छात्रों का मामला
सौरा नदी में स्नान के दौरान दुबे दो छात्रों में से का शव बरामद कर लिया गया है। मरने वाले छात्र की पहचान केनगर के झुन्नीकला निवासी शिवम कुमार के रूप में की गई है। करीब 24 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम में शव को नदी से निकला । पुलिस दूसरे छात्र की तलाश में जुटि है, यह घटना तब हुई जब शिवम अपने साथियों के साथ कोचिंग से लौटते समय स्नान करने के लिए नदी में उतरा था।