Cold Alert in Bihar: बिहार में पछुआ हवाओं ने दस्तक दे दी है। इसका असर राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। अगले दो दिनों में पटना का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है। खासतौर पर दक्षिणी पक्ष में इलाकों में तेज ठंडी हवाएं बढ़ेगी।
Cold Alert in Bihar: एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से फिर बदलेगा तापमान
मौसम में यह बदलाव ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगा। तीन-चार दिन के बाद एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनाने के कारण तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। अगले हफ्ते तक राज्यभर में तापमान के उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य महसूस होगा, लेकिन रात और सुबह ठंड का असर जारी रहेगा।
Cold Alert in Bihar: कोहरे और पछुआ हवाओं से बढ़ेगी ठंड़
सोमवार सुबह पटना और इसके आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा। पछुआ हवाओं के कारण सुबह और रात के समय ठंड का असर अधिक महसूस हो रहा है। हालांकि, फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।
कोल्ड वेव नहीं, पर ठंड बढ़ेगी
इस साल दिसंबर के अंत तक कोल्ड वेव की स्थिति नहीं बन पाई है। पिछले सालों में इस समय तक बिहार के 6-7 जिलों में कोल्ड वेव या शीतलहर की स्थिति हो जाती थी। इस बार तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बना हुआ है, लेकिन पछुआ हवाओं के कारण इनके प्रभाव से ठंड का असर धीरे-धीरे तेज हो रहा है।