चक्रवात दाना की दस्तक,ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

Odisha Weather Alert: भारतीय मौसम विभाग(IMD) उन्हें बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवर्ती तूफान “दाना ” मैं बदल सकता है। यह तूफान उड़ीसा के परी और पश्चिम बंगाल के सागर दीप के बीच से गुजरेगा।

Odisha Weather Alert:24-25 अक्टूबर को होगा गंभीर चक्रवात

IMD के अनुसार, चक्रवात दान 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह तक गंभीर रूप ले सकता है। इस दौरान हवा की गति 100-120कि मी प्रति घंटा हो सकती है और यह उत्तरी उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा।

Odisha Weather Alert: स्कूलों के बंदी की घोषणा

ओडिशा सरकार ने एतिहाद के तौर पर राज्य के 14 जिलों में 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया है। इसमें गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, भद्रक और अन्य जिलों के स्कूल शामिल हैं। यह कदम चक्रवात के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया गया है।

Odisha Weather Alert: भारी बारिश की चेतावनी

IMD ने आगामी सप्ताह में उड़ीसा में भारी बारिश की संभावना जताई है। विशेष रूप से 24 अक्टूबर को राज्य के तटीय जिलों में 23 अक्टूबर से ही बारिश शुरू हो सकती है और 24 25 अक्टूबर को बहुत तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 Odisha Weather Alert: समुद्र में न जाने की सलाह 

मौसम विभाग ने मछुआरों और अन्य लोगों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है खास कर 24 और 25 अक्टूबर को तेज हवाओं और बारिश की वजह से।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *