चंपारण पुलिस ने थानेदार नियुक्ति प्रक्रिया में किया बदलाव , उपलब्धियां होंगी प्रमुख

Police Reforms: पूर्वी चंपारण पुलिस ने अपराध और पर लगाम लगाने और पुलिस जनता संबंध बेहतर बनाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। अब थाना प्रभारी बनने के लिए सब इंस्पेक्टर शिक्षण योग्यता और उपलब्धियां को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके तहत थाना प्रभारी की शैक्षणिक योग्यता को सार्वजनिक कर प्रदर्शनी सुनिश्चित की जा रही है।

Police Reforms: जिम्मेदारी और काबिलियत का मेल

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात नें कहा कि एसआई को थाना प्रभारी बनाने के लिए उनकी जिम्मेदारियां और काम के प्रति समर्पण और मूल्यांकन किया जा रहा है। अपराधियों के हाईटेक तरीकों से निपटने के लिए तकनीकी ज्ञान वाले अधिकारियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इतना केवल अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी, बल्कि पुलिस-पब्लिक के रिश्ते भी मजबूत होंगे।

Police Reforms: शैक्षणिक योग्यता से बढ़ेगी साख

अच्छी शिक्षा प्राप्त थाना प्रभारी की समझ में प्रतिष्ठा जलते स्थापित होती है।यह पहला पुलिस के कार्य प्रणाली को प्रभारी और जन सामान्य के करीब बनेगी।

Police Reforms: वीरता और अनुभव को मिला सम्मान

हरीसिद्धि थाना की कमान सर्वेन्द्र कुमार को सौंप गई है, जिसके पास एसटीएफ में 11 वर्ष का अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता है। उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा 51000 की वीरता पुरस्कार और पुलिस महानिदेशक से 10 प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं।ऐसे ही योग्य और अनुभवी अधिकारियों को विभिन्न थानों की जिम्मेदारी दी गई है।

Police Reforms: जनता को मिलेगी बेहतर पुलिसिंग

यह न केवल पुलिस की छवि सुधरेगी बल्कि अपराध नियंत्रण में भी बड़ा बदलाव लाएगी। जनता को शिक्षित और काबिल अधिकारियों से बेहतर न्याय और सुरक्षा मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *