Neeraj Kumar: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मानहानि नोटिस भेजा गया है, जिसका मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने नीरज पर मानहानि का आरोप लगाते हुए 12 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा था। नीरज ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर तेजस्वी अपना नोटिस 24 नवंबर तक वापस नहीं लेती तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Neeraj Kumar: नीरज ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने धन का दुरुपयोग
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्हें शक है कि तेजस्वी ने 5 साल की आय के मुकाबले करोड़ों का लोन दिया है। नीरज ने सवाल उठाया कि तेजस्वी ने लोगों को 4.10 करोड़ रुपए का ऋण कैसे दिया, जब उनकी पांच साल की कुल आमदनी 89.75 लाख रुपए थी?
Neeraj Kumar: तेजस्वी, राजनीति में उलझे सवालों का समाधान करें
नीरज ने सीधे तेजस्वी से पूछा। “जब आप उपमुख्यमंत्री बने तो आपकी आमदनी कम क्यों हो गई? जब आपने चुनावी हलफनामे में बताया कि आपकी मासिक आय 11,812 रुपए है, तो आप एक चार्टर प्लेन में यात्रा करके अपने जन्मदिन की शानदार पार्टी कैसे कर सकते हैं?तेजस्वी ने नीरज को इन प्रश्नों पर मानहानि का नोटिस भेजा था।
Neeraj Kumar: नीरज का आरोप
ये सूचनाएँ स्वतंत्र अभिव्यक्ति को निशाना बनाती हैं नीरज का कहना है कि तेजस्वी का नोटिस उनके विचारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बाधित करने का प्रयास है। उनका दावा था कि वे किसी भी सवाल से पीछे नहीं हटेंगे और उनके आरोपों में सच्चाई है। नीरज ने कहा, “यदि तेजस्वी ने जवाब नहीं दिया तो वो खुद भी कानूनी रास्ता अपनाएंगे।
Neeraj Kumar: 24 नवंबर अंतिम तिथिवरना करेंगे मानहानि का मुकदमा
नीरज ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे अगर वे 24 नवंबर तक माफी नहीं मांगते या अपना नोटिस वापस नहीं लेते।
Neeraj Kumar: क्या हैं नीरज कुमार की पहचान
नीरज कुमार, बिहार की राजनीति में अपनी तीव्र टिप्पणी के लिए प्रसिद्ध हैं, नीरज कुमार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता हैं। नीरज कुमार अपने बेबाक विचारों के लिए चर्चा में रहते हैं और अक्सर विपक्षी नेताओं पर तीखे सवाल उठाते हैं। तेजस्वी यादव के खिलाफ उनका यह विरोध भी बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।