Farmer Murder Lucknow: लखनऊ में पिता का खून, बड़े बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर की बर्बर हत्या

Farmer Murder Lucknow: लखनऊ के निगोहा के रामपुर गढ़ी गांव में गुरुवार देर रात किसान रामु रावत की हत्या उसके बेटे धर्मेंश ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की। बेटे ने एक महीने पहले ही हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने पूछताछ में सामने आया कि रामू ने धर्मेश को संपत्ति से बेदखल कर दिया था, इस बात को लेकर बेटे में गुस्सा और बदले की भावना थी।

Farmer Murder Lucknow: भयावत हत्या की कहानी

धर्मेश ने अपने पिता रामू को थप्पड़ मारे और फिर प्रेमिका के साथ मिलकर बोरवेल में धक्का दे दिया। रामू चीखता रहा, लेकिन बेटे ने पुआल जलाकर उसे दम घुटने तक गिराते रहा । पुलिस ने आरोपीय धर्मेश और उसकी प्रेमिका संगीता को गिरफ्तार कर लिया।

Farmer Murder Lucknow: संपत्ति विवाद की वजह

रामू के पास करीब सवा करोड रुपए की संपत्ति थी, जिसमें ढाई बीघा खेत शामिल है। रामू और उसकी पत्नी के बीच रिश्ते सही नहीं थे और रामू ने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया था। धर्मेश एक माह से पिता के आसपास जा रहा था, जिससे उसकी संदेश गतिविधियों की जानकारी मिली।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बाहर आया सच

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामू की मौत सिर में चोट और जलने के कारण हुई है। पहले तो धर्मेश बहाने बनाता रहा लेकिन पूछताछ में आखिरकार उसने हत्या की पूरी कहानी बताई जो सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाली थी।

रामपुर हत्याकांड का सच

लखनऊ में रामपुरी गढ़ी गांव में किसान रामु रावत की हत्या उसके बड़े बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर की थी। संपत्ति विवाद और पिता से बदले की भावना से धर्मेश ने डरावनी हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।­

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *