Bihar:फर्जी आधार कार्ड से की पांचवी शादी, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

LoveJihad:बिहार के सीमांचल क्षेत्र में लव जिहाद का एक ताजा मामला सामने आया है इसमें हिंदू महिला को धोखे में रखकर उसे शादी की गई। आरोपी ने अपनी  असली पहचान छुपा कर महिला से शादी रचाई। पहले तो किसी को इस बात की भनक नहीं लगी पर शादी के बाद जब दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे तो धीरे-धीरे युवक के झूठ का पर्दाफाश हुआ। जब महिला को हकीकत का अदाजा हुआ तब वह पुलिस के पास पहुंची और जांच के बाद सच्चाई सामने आई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

LoveJihad:धर्म छुपा कर शादी करने वाला युवक गिरफ्तार

पूर्णिया जिले में धर्म छुपा कर शादी करने का मामला सामने आने के तुरंत बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला ने सदर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया था। महिला का कहना था कि आरोपी युवक ने अपनी पहचान और धर्म छुपा कर उससे शादी की थी। जांच में सामने आया है क्या आरोपी युवा के डगरूपा थाना क्षेत्र में रहने वाला है। उसने महिला को धोखा देकर गलत पहचान बताई थी और शादी रचाई थी, हालांकि शादी के कुछ दिन बाद महिला को असलियत का पता चला उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

LoveJihad:फर्जी आधार कार्ड से की पांचवी शादी

पुलिस जांच में सामने आए हैं कि आरोपी युवक ने किसी और के नाम पर दिया आधार कार्ड बनवाया था। उसके आधार पर गुलाबबाग की महिला से कुछ महीने पहले ही शादी की जब महिला को  पता चला तो उसकी पति दूसरे धर्म का है तो उसमें सदर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया।

 LoveJihad:दो पत्नियों को दिया तलाक, दो अभी भी साथ

जांच में खुलासा हुआ हैं की इसे  पहले भी इस युवक ने चार शादियां की है । जिसमें से दो पत्नियों को तलाक दे दिया है, जबकि दो पत्नियों अभी भी उसके साथ रह रही हैं। आरोपी मजदूरी का काम करता है और कई बार महिलाओं को धोखा देकर शादी कर चुका है।

LoveJihad:बिहार में भी पहले आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है कि बिहार में ऐसा मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी बिहार में विभिन्न इलाकों में इस तरह के मामले की रिपोर्ट की गई है। रक्सौल बॉर्डर पर एक नए युवक को गिरफ्तार किया गया है जो एक नाबालिक लड़की को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था। इसके अलावा भारत नेपाल जो जोगबनी बॉर्डर से भी एक नाबालिक लड़की को बरामद किया गया था । जिसे पहले बिहार में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *