Haryana Election 2024: 16 अगस्त को भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। जिसकी घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने की।
Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव के लिए कब-कब होंगे मतदान?
चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग के मुताबिक हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण मतदान होगा। हरियाणा में एक अक्तूबर को सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी और 4 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
कब जारी होगी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना?
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। 12 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 16 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार 90 विधानसभा इलाके में कुल 2.01 करोड़ मतदाता है। जिसमें कुल 95 लाख महिला मतदाताएं हैं और 10 हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है।
बता दें कि वर्तमान में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी(BJP) की सरकार है। जिसका कार्यकाल 3 नवंबर को पूरा हो जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में BJP-JJP गठबंधन को प्रदेश में बहुमत मिली थी। हालांकि इसी साल लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बन पाई। जिसके JJP ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।