New railway rules: रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकट बुक करने की अवधि को लेकर बड़ा बदलाव किया हैं। अभी यात्री रेल टिकट केवल 60 दिन पहले तक ही बुक कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था को एक नवंबर से लागू किया जाएगा। अभी तक 120 दिन पहले तक टिकट बुक करने की सुविधा थी पर लोगों की परेशानियों को देखते हुए इसको 60 दिन में बदल दिया गया है।
New railway rules: कब लागू होगा नया नियम
रेल मंत्री ने गुरुवार को आदेश जारी किया कि 1 नवंबर से यात्रियों को 120 दिन की बजाय 60 दिन पहले ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, 31 दिसंबर तक बुक की गई टिकटोक पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
किन यात्रियों को मिलेगा फायदा?
इस बदलाव से पहले बुक की गई टिकटोक को भी कैंसिल किया जा सकेगा, अगर यात्रा की तारीख में 60 दिनों से अधिक बचा है। दिन के समय चलने वाली गाड़ियां, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस, पर यह नियम लागू नहीं होगा। विदेशी पर्यटकों की गाड़ियों पर भी यह आदेश लागू नहीं होगा, उनकी बुकिंग पहले की तरह 365 दिन पहले हो सकेगी।
पहले से बुक की गई टिकटोक पर क्या असर?
अगर आपने दिवाली या छत जैसे त्योहार के लिए पहले से टिकट बुक कर रखी है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। 31 अक्टूबर तक की बुकिंग पर 120 दिन का नियम लागू रहेगा, लेकिन 1 नवंबर से सिर्फ 60 दिन तक पहले ही बुकिंग की जा सकेगी।