Jammu & Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है। प्रदेश में तीन चरणों पर मतदान की जाएगी। 4 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के नीतेजे घोषित किए जाएंगे।
Jammu & Kashmir Assembly Election: 3 चरणों में होगा मतदान, 4 अक्तूबर को नतीजों की घोषणा
16 अगस्त को भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरण में वोटिंग की जाएगी। विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होगा। वही्ं दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को वोट डाला जाएगा। आखिरी और तीसरे चरण के लिए 1 अक्तूबर को मतदान होगा। 4 अक्तूबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
10 साल बाद विधानसभा चुनाव!
गौरतलब है कि धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। लेकिन साल 2018 में महबूबा मुफ्ती की सरकार से BJP ने समर्थन वापस ले लिया। जिसके बाद प्रदेश में लगातार राज्यपाल और राष्ट्रपति शासन लागू था। साल 2019 के अगस्त में सरकार ने प्रदेश धारा 370 हटाकर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया।
चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं। जिसमें 42.60 लाख महिला वोटर्स हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।