जदयू की बैठक में मंत्री बिजेंद्र यादव की नाराजगी, पूर्व सूचना न मिलने से भड़के

पटना में आज जदयू के एक महत्वपूर्ण बैठक कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान  बिजेंद्र यादव  की नराजगी की खबरें आई। बताया गया की पोस्ट में उनकी फोटो ना होने से वह काफी नाराज हो गए इसके अतिरिक्त उन्होंने इस बैठक में पूर्व सूचना भी नहीं दी गई जिससे वह और भी अधिक असंतुष्ट हुए।

सूचना ना मिलने पर नाराज़गी

मंत्री  बिजेंद्र यादव  की नाराजगी का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी था की बैठक की पूर्व सूचना उन्हें नहीं दी गई थी। गुस्सा में उन्होंने पत्रकारों से यह तक कह दिया कि ”मैं जदयू में नहीं हूं”,। हालांकि उन्होंने बैठक में शामिल होकर अपने विवाद को कुछ हद तक शांत किया लेकिन मीडिया के सवालों के जवाब में उनकी नाराजगी स्पष्ट हो गई है।

नाराजगी पर जदयू की सफाई

बैठक के बीच जब मंत्री बिजेंद्र यादव बाहर निकले तो मीडिया ने उनकी नाराज़गी के बारे में सवाल किये उस पर उन्होंने कहा कि नाराजगी की बात एक मजाक थी। उन्होंने कहा कि अगर मैं वास्तव में नाराज होते तो बैठक में शामिल नहीं होते। जदयू के वरिष्ठ नेता ने भी स्पष्ट किया की नाराजगी की बात को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि वह केवल एक मजाक थी। इसी बीच जेडीयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण सिंह ने बिवेंद्र यादव की नाराज की पर टिप्पणी की और कहा कि वह पार्टी के सीनियर नेता है यदि किसी बात पर उन्हें नाराज  है तो इस पार्टी के भीतर बातचीत की जाएगी । उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी में कभी भी कोई भी गंभीर नाराज़गी लंबे समय तक नहीं रहेगी।

बिजेंद्र प्रसाद यादव की राजनीतिक पहचान

बिजेंद्र यादव एक प्रमुख सामाजिक नेता है जिन्होंने जेपी आंदोलन के दौरान राजनीतिक में कदम रखा। बिजेंद्र यादव  JDU के कद्दावर नेताओं में से एक गिने जाते हैं और नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक है। यह सुपौल सीट से लगातार आठवीं बार विधायक बने हैं और नीतीश सरकार में कई बार मंत्रालय का कारभार संभाल चुके हैं जिसमें सिंचाई, ऊर्जा और विधि शामिल हैं।

तेजस्वी यादव की टिप्पणी

मंत्री बिजेंद्र यादव की नाराजगी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में टिप्पणी की कि यादव जदयू के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी में यह क्या चल रहा है इस पर वे कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जदयू के अंदर बेचैनी की स्थिति दिख रही है और इसी कारण हमारी जासूसी करवाई जा रही है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *