Kishanganj News: धान खरीद में किशनगंज की बड़ी उपलब्धि, राज्य में पांचवां स्थान

Kishanganj ranks fifth in paddy procurement in Bihar

Kishanganj News: धान खरीद के मामले में बिहार के किशनगंज जिले ने इस वर्ष उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जिले ने बिहार के टॉप-5 धान खरीद वाले जिलों में अपनी जगह बनाई है। मंगलवार तक किशनगंज में कुल 30,815 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद हो चुकी है, जिससे जिला राज्य स्तर पर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि जिले के किसानों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी उत्साहजनक मानी जा रही है।

Kishanganj News: राज्य में धान खरीद की स्थिति

राज्य स्तर पर धान खरीद के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोहतास जिला 52,424 एमटी के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद सुपौल (50,225 एमटी) दूसरे, गया (46,116 एमटी) तीसरे और पूर्णिया (31,603 एमटी) चौथे स्थान पर है।
पूर्णिया के ठीक बाद किशनगंज का पांचवें स्थान पर होना सीमावर्ती जिला होने के बावजूद एक बड़ी उपलब्धि है।

Kishanganj News: कोचाधामन प्रखंड सबसे आगे

जिले के प्रखंडवार आंकड़ों में कोचाधामन प्रखंड धान खरीद में सबसे आगे है। यहां से अब तक 6,775 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है।
वहीं ठाकुरगंज प्रखंड में सबसे कम धान की खरीद हुई है, जहां अब तक केवल 3,279 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई है।

Kishanganj News: 15 नवंबर से शुरू हुई खरीद, 15 फरवरी 2026 तक चलेगी

जिले में सरकारी धान खरीद 15 नवंबर से शुरू हुई है, जो 15 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस बार किशनगंज जिले को 77,527 एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक लगभग 40 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है।
जिले में कुल 121 पैक्स सक्रिय हैं, जबकि 7 व्यापार मंडलों के माध्यम से भी किसानों से धान की खरीद की जा रही है।

Kishanganj News: आवेदन ज्यादा, खरीद अभी कम

धान बेचने के लिए जिले में 20,082 किसानों ने आवेदन दिया है, लेकिन मंगलवार तक केवल 3,498 किसानों से ही धान की खरीद हो सकी है। इससे स्पष्ट है कि अभी बड़ी संख्या में किसानों की बारी बाकी है, जिनसे आने वाले दिनों में खरीद की जाएगी।

Kishanganj News: एमएसपी बढ़ने से किसानों को राहत

सरकार द्वारा इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया गया है।

  • ए-ग्रेड धान: 2,389 रुपये प्रति क्विंटल
  • सामान्य धान: 2,369 रुपये प्रति क्विंटल

एमएसपी बढ़ने से किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल रहा है।

Kishanganj News: 89,270 हेक्टेयर में हुई धान की खेती

जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि इस वर्ष किशनगंज जिले में करीब 89,270 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की गई है। उत्पादन अच्छा रहने के कारण खरीद में भी तेजी देखी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि तय समय सीमा के भीतर जिले को दिया गया लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।

प्रखंडवार धान खरीद (एमटी में)

  • कोचाधामन: 6,775 एमटी
  • पोठिया: 5,736 एमटी
  • बहादुरगंज: 4,143 एमटी
  • किशनगंज: 3,847 एमटी
  • दिघलबैंक: 3,748 एमटी
  • टेढ़ागाछ: 3,284 एमटी
  • ठाकुरगंज: 3,279 एमटी
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *