यूपी में पुलिस चेकिंग के डर से युवक काली नदी में कूदा, तलाश जारी

Police Check Incident:आगरा के अतरौली क्षेत्र में एक घटना सामने आई है जहां चार युवक अपने घायल दोस्त को देखने के बाद घर लौट रहे थे, जब वह रास्ते में थे तो पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक काली नदी में कूद गया।  मंगलवार से यह युवक का कोई पता नहीं चल पाया पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसे नहीं ढूंढा जा सका। युवक के घर में गुमशुदगी से हंगामा मचा हुआ है और परिवार ने थाने में शिकायत कर दी है।

Police Check Incident: आखिर क्या है ये घटना

यह मामला मडोला गांव का है मंडोली के निवासी विशाल और उसके तीन दोस्त विकास धीरज और अखिलेश एक बाइक पर सवार होकर अपने घायल दोस्त शिव को देखने इस्माइलपुर गांव गए थे। लौटते समय मिरगढ़ी गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोक लिया।  पुलिस द्वारा रोके जाने पर दो युवक घबरा गए और काली नदी की ओर भागने लगे उसमें से विशाल नदी में उतर गया।

Police Check Incident:पुलिस और एनडीआरएफ की खोज

विशाल के नदी में कूदने के बाद पुलिस वहां से लौट गई लेकिन जब विशाल घर नहीं पहुंचा। तो उसके परिवार जन चिंतित हो गए।  पुलिस ने उसकी खोज के लिए गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम लगाई है।  संजना सिंह ने बताया कि परिवार का कहना है कि पुलिस की डर से विशाल नदी में कूद गया और अब उसकी खोज जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *