Joint operation:पूर्णिया में बिहार के मोस्ट वांटेड डकैत मोहम्मद बाबर को सुरक्षा कर्मियों ने एनकाउंटर में मार गिराया है। यह कार्रवाई एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत लगभग 2:00 बजे अमौर मैं धान के खेत में की गई। बाबर बिहार और बंगाल में डकैती अपराधों में शामिल था उसके खिलाफ 18 से अधिक केस दर्ज थे और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी ।
Joint operation:किशनगंज का निवासी था मोहम्मद बाबर
मोहम्मद बाबर मूल रूप से बिहार के किशनगंज का रहने वाला था। उसके आतंक से बिहार और बंगाल के लोग ही नहीं बल्कि पुलिस और एसटीएफ की टीम भी परेशान थी। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी और उसको पकड़ने के लिए कई बार अभियान चलाए गए थे ।
Joint operation:पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया में शव
इस काउंटर के बाद एसटीएफ और पुलिस की टीम ने बाबर के शव को GMCH पूर्णिया भेजा मौके पर सदर सीडीपीओ पुष्कर कुमार, केहट थाना अध्यक्ष, कौशल कुमार सदर थाना अध्यक्ष, राजीव लाल मरंगा थाना अध्यक्ष, रूपक रंजन सिंह समेत कई पुलिस एसटीएफ के जवान उपस्थित थे ।।
Joint operation:भागलपुर विस्फोट मामले में आरोपी
मोहम्मद बाबर पर भागलपुर विस्फोट मामले में भी आरोप था। 24 जून 2023 को भागलपुर के हुसैनाबाद के कुरैशी टोला में हुए ब्लास्ट में 17 साल के युवक की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना के बाद मोहम्मद बाबर फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार किया गया था।