भारत के श्रमिकों को मिले नए अवसर: इज़राइल में 6000 नौकरियों का रास्ता

Indian Workers: भारत से 5000 श्रमिकों को इसराइल भेजा गया है। जहां पर हर महीने 188000 कमा रहे हैं आने वाले समय में 6000 और श्रमिकों को इसराइल भेजने की योजना है इसके अलावा जापान स्कॉटलैंड और गल्फ कंट्री में भी श्रमिकों को भेजने की तैयारी चल रही है।  सरकार का उद्देश्य है कि दुनिया भर के देशों के साथ संबंध में स्थापित कर श्रमिकों को लाभ पहुंचाया जाए।

Indian Workers:श्रमिको की शिक्षा और विकास

अलीगढ़ के खैर में आयोजित श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के बच्चे अटल आवासीय योजना के तहत शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 होना बच्चों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भेजा गया था। जो हाल में ही लौटे हैं हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय खोले जा चुके हैं और जल्दी हर जिले में यह विद्यालय स्थापित किए जाएंगे।

Indian Workers:श्रमिको पंजीकरण की सलाह

मंत्री ने श्रमिकों से अपील की है कि श्रम विभाग में अपनापंजीकरण अवश्य कराए उन्होंने कहा, कि देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो गए हैं।  लेकिन पिछले 66 वर्षों में जो भी सरकारी आई उन्होंने गरीबों और श्रमिकों के लिए कुछ खास नहीं किया, परिणाम स्वरूप आज भी श्रमिक गरीबी में जीवन यापन करने को मजबूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्ष पहले सत्ता के आने के बाद गरीब परिवारों के लिए कई योजनाएं शुरू की।

Indian Workers:कार्यक्रम की प्रस्तुति और लाभार्थियों की सहायता

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संजय शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने भी अपने विचार रखें। अटल आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत और राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में 13 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 30 लाख 296607 रुपए की धनराशि वितरित की गई। कार्यक्रम में श्रम परिवर्तन अधिकारी और उप श्रम आयुक्त और भी गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *