Poisonous Liquor: सिवान में जहरीली शराब पीने से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 30 से ज्यादा लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 7 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। प्रशासन ने फिलहाल 24 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है।
Poisonous Liquor: सात गांव में लोगों से पूछताछ
एक टीम ने गुरुवार को सिवान के साथ गांव का दौरा किया इन गांव में दक्षिणी सागर सुल्तानपुर, उत्तर सागर सुल्तानपुर बिलासपुर,पुड़िया, खेरवा और माघर शामिल है । टीम ने 50 से भी ज्यादा लोगों से बात की और उनके घरों की कहानियों को जाना, जहां मौतें हुई हैं।
Poisonous Liquor: मौतो से भी नहीं रुकी शराब की बिक्री
मौतो की बावजूद इन गांव में अभी भी शराब की बिक्री बंद नहीं हुई है। टीम ने शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर को अपने कमरे में कैद किया। एक शराब सप्लाई की मौत हो चुकी है और उनकी पत्नी ने पुष्टि की कि उनके परिवार शराब भेजता था और उनके लिए पुलिस को पैसे भी देते थे।
Poisonous Liquor: पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत के आरोप
कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस ने पहले शराब बेचने में मदद की और उनके लिए 50,000 से 4 लाख तक की रिश्वत मिली। गांव की सरकारी स्कूल के शिक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि शराब का कारोबार पुलिस की देखरेख में फल फूल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी में भी शराब की गाड़ियों को सुरक्षित उनके स्थान तक पहुंचने में मदद करते हैं।
Poisonous Liquor: डॉक्टर पर लगा छुआछूत का आरोप
गांव की महिला ने जिनके पति के डहरीली शराब पीकर मौत हो गई है। उन्होंने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि सिवान अस्पताल में डॉक्टर छुआछूत करते हैं। उनका कहना है कि डॉक्टरों नें उनके पति का इलाज सही तरीके से नहीं किया क्योंकि वह कहते हैं कि उनके घर का पानी तक नहीं पीते उनके शरीर को कैसे छुए।