Bihar politics: सियासी बवाल, मौलाना महफूज रहमानी की धमकी से बिहार में सियासी पारा चढ़ा 

Bihar politics: दिल्ली में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरान महफूज रहमानी के बयान से बिहार में राजनीति करना गई है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर वह मुस्लिम समुदाय की आवाज को हंसना करते हैं तो इसका अंजाम बुरा होगा।

Bihar politics: मुस्लिम वोटो का जिक्र: सीएम की कुर्सी से हटा सकते हैं मुसलमान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महफूज रहमानी ने कहा कि मुस्लिम वोटो की ताकत से ही नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महफूज रहमानी ने कहा कि मुस्लिम वोटो की ताकत से ही नितेश कुमार और चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर मुश्किल वक्त में आपने हमारे साथ नहीं दिया तो हम आपको कुर्सी से हटा सकते हैं ” इस बयान के बाद बिहार के राजनीति में हलचल मच गई है।

Bihar politics: राजद का हमला : दोहरी सोच का पर्दाफाश करें CM नीतीश

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है उन्होंने नितेश कुमार पर निशाना चाहते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। राजद ने नीतीश पर दोहरी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा के साथ भी देखते हैं और बाहर आकर अलग राय जताते हैं।

JDU का ज़वाब : संसदीय समिति पर है फैसला

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने महफूज रहमानी के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त संसदीय समिति के विचार अधीन है। उनका कहना है कि इस पर संसद ही अंतिम फैसला लेगी और तब तक किसी भी पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Bihar politics: कांग्रेस ने किया समर्थन बीजेपी ने चेताया

कांग्रेस ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बयान का समर्थन करते हुए इसे लोकतांत्रिक अधिकार बताया दूसरी और भाजपा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सियासी धमकियों का इस्तेमाल कोई ना करें भाजपा का कहना है कि लोकतंत्र में इस तरह की भाषा का कोई स्थान नहीं है।

Bihar politics: वक्फ बोर्ड सुधार बिल पर दिल्ली में बुलाई गई थी सभा

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तहफ्फुजे औकात कॉन्फ्रेंस में मौलाना महफूज रहमानी ने वक्फ बोर्ड सुधार बिल के खिलाफ मुखर होकर यह बयान दिया उन्होंने सरकार से मांग की केवल मुस्लिम समुदाय के हितों का ध्यान रखें और सहयोगी दलों को भी इस मुद्दे पर अपना रूप स्पष्ट करने को कहें।

इस बयान से बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *