Bihar crime: गया पुलिस लाइन की बैरक में रविवार को 27 वर्षीय महिला कांस्टेबल विभा कुमारी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले ने पुलिस मैं खलबली मचा गई है क्योंकि परिवार ने दरोगा शिवम कुमार को विवाह पर प्रताड़ित करने का और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है।
Bihar crime: दरोगा पर पहले से दर्ज है छेड़छाड़ करके
विभा के पिता फागू प्रसाद ने बताया कि एक साल पहले भी दरोगा शिवम ने उसे पीटा था। खिजरसराय थाने में उन्होंने इसकी शिकायत की थी। विभा ने इसी बीच आत्महत्या कर ली, जब मामला अंतिम स्टेज पर था। परिवार का कहना है कि शिवम विभा को धमकाता था और उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश करता था।
Bihar crime: शिकायत वापस लेने का दबाव
धमकी और अपमान फागू प्रसाद ने कहा कि दरोगा शिवम विभा पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। विभा ने इनकार करने पर जिले से बाहर भेजे जाने की धमकी दी। उन्होंने अधिकारियों को बताया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
Bihar crime: शादी के सपने चकनाचूर हो गए, संबंध तय हो गया
नालंदा के एक रेलवे गुड्स गार्ड से विभा का संबंध तय था। विभा के पिता ने सोमवार को लड़के वालों से मिलने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही वह मर गई।