उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। सुबेहा थाना क्षेत्र के रतौली ढीह के पास प्वाइंट 51.6 पर सड़क किनारे खड़ी एक वैगन आर को तेज गति से आ रही ब्रीजा कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के वक्त वैगन आर सवार कुछ लोग वाहन के बाहर खड़े थे, जबकि बाकी लोग भीतर मौजूद थे। भीषण टक्कर के कारण वैगन आर लगभग 200 मीटर दूर जाकर रुकी और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। आग की लपटों ने कार को पूरी तरह घेर लिया, जिसके चलते भीतर मौजूद पांच लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
इधर ब्रीजा में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों का उपचार सीएचसी हैदरगढ़ में चल रहा है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
